इतवारी बाजार व्यापारी संघ द्वारा तुलसी नगर बिजली ऑफिस का किया गया घेराव
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के बिजली विभाग से आम जनता इस कदर परेशान हो गई है कि अब आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है, साल भर मेंटेनेंस के नाम से बिजली बंद करने के बाद भी हल्की सी हवा चलने पर घंटों बिजली बंद हो जाती है एवं गरीबों को अनाप-शनाप बिल देने के विरोध में इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने तुलसी नगर बिजली ऑफिस का घेराव किया एवं मांग की की जल्द से जल्द शहर की बिजली व्यवस्था सुधारते हुए लोगों को दी जा रही अनाप-शनाप बिल की व्यवस्था को सही करें अन्यथा आने वाले दिनों में इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा,