Thursday, March 13, 2025

हनुमान प्रकटोत्सव पर जयसिंह अग्रवाल द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया भोग प्रसाद

Must Read

हनुमान प्रकटोत्सव पर जयसिंह अग्रवाल द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया भोग प्रसाद

नमस्ते कोरबा:- भगवान राम भक्त हनुमान जी के प्रकटोत्सव को जिलेभर में जगह जगह धूमधाम और आध्यात्मिक भाव से मनाया गया। चारो तरफ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर… की गूंज सुनाई दे रही थी। पुराना बस स्टैण्ड स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिसर इस बार कुछ खास दिख रहा था। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हनुमान प्रकटोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया था, जिससे पूरे बस स्टैण्ड परिसर में सुबह से ही गहमा गहमी दिखाई दे रही थी और विद्धान पंडितों द्वारा हनुमान चालीसा का किये जा रहे पाठ की गूंज दूर तक सुनाई दे रही थी जिससे चारो तरफ आध्यात्म का वातावरण निर्मित हो गया था।


प्रातः 11ः00 बजे जयसिंह अग्रवाल सपरिवार एवं अपने समर्थकों के साथ पुराना बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना और हवन में शामिल हुए। उसके बाद श्री अग्रवाल स्वयं यहॉ उपस्थित हजारों की भीड़ का अभिवादन किया और स्वयं भोग प्रसाद वितरित करने में लग गये। ऐसा लग रहा था कि श्री अग्रवाल आम आदमी की तरह लोगों की सेवा में मग्न दिखाई दे रहे थे, फिर क्या था पूर्व महापौर एवं उनकी धर्मपत्नी  रेणु अग्रवाल, उनके पुत्र द्वय रिशु अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक पदाधिकारियों ने भी भोग प्रसाद वितरित करने में मशगूल दिखाई दिये। हर वर्ग के लोगों ने इस भंडारे में भोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। आने जाने वाले लोगों का श्री एवं श्रीमती अग्रवाल अभिवादन करते दिखे, भण्डारा समाप्ति तक वे भण्डारा स्थल में डटे रहे। रिशु एवं रोहित अग्रवाल व्यवस्था में लगे हुए दिखे और सभी को आत्मीय भाव से बैठने का आग्रह करते हुए दिखे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु, समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित कोरबा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -