Friday, March 14, 2025

प्रकृति के सुरम्य वादियों के बीच विराजी मां कोसगाई करती है भक्तों की हर मुराद पूरी

Must Read

प्रकृति के सुरम्य वादियों के बीच विराजी मां कोसगाई करती है भक्तों की हर मुराद पूरी

NAMASTE KORBA :: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर बालको अजगरबाहर होते हुए माता के मंदिर तक पहुंचा जा सकता है,कोसगाई पहाड़ पर स्थित मंदिर अपनी प्रचीन पुरातात्विक धरोहर के लिए के लिए विख्यात है. प्रकृति की गोद में समाया कोसगाई गढ़ अपनी प्राचीन कथाओं को समेटे जिले की प्राचीन वैभवशाली इतिहास को दर्शाता है. पुरातात्विक दृष्टि से देवी मंदिर 16 वीं शताब्दी का बताया जाता है. छत्तीसगढ़ में एक छुरीगढ़ से जुड़े इस अद्वितीय मंदिर में आज भी राजघराने के लोग पूजा अनुष्ठान करने आते हैं. इस पहाड़ पर चढ़ना जितना ही कठिन लगता ऊपर चढ़ने के बाद उससे कई गुना ज्यादा सुकून मिलता है. यहां मनोकामना लेकर आने वाले हर भक्त की मुरादें देवी माँ पूरी करती है. यही कारण है कि दिन प्रतिदिन मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

एक मात्र मंदिर जहा फहरता है सफेद ध्वज

आमतौर पर देवी मंदिरों में लाल ध्वज फहराया जाता है, लेकिन कोसगाई देवी मंदिर ऐसा है जहां सफेद ध्वज चढ़ाया जाता है. सफेद ध्वज को शांति का प्रतीक माना जाता है. पहाड़ के ऊपर विराजमान मां कोसगाई देवी माँ का कुंवारी स्वरूप है. इसलिए भी माता को सफेद ध्वज चढ़ाया जाता है. इस मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को माता सुख और शांति प्रदान करती है.

 

प्रयास के बावजूद नहीं बन पाया छत

माता खुले आसमान के नीचे पहाड़ की चोटी पर स्थित कोसगई देवी माता का दरबार खुले आसमान के नीचे लगता है. देवी माँ को खुले में प्रकृति के बीच रहना पसंद है. बावजूद इसके राजघराने के पूर्वजों ने एक बार छत बनाने का प्रयास किया था, लेकिन माता ने स्वप्न में आकर उन्हें मना कर दिया था. मंदिर में सेवा कार्य में जुटे मेहत्तर सिंह बताते हैं कि वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी है जो यहां सेवा कर रहे हैं. माता के मंदिर में छत नहीं है क्योंकि माता तपस्या में बैठी हुई है. मान्यता यह है कि देवी माँ जग कल्याण के लिए तप में लीन है. और इसी कारण से 4 महीने की सर्द ठंडी, 4 महीने की बरसात, 4 महीने गर्मी की धूप के ताप को सह रही है. अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर रही है.

माता के भक्त करते हैं भंडारा

नवरात्रि के पावन पर्व पर माता के मंदिर की चढ़ाई से पहले भक्तों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाता है जो निर्बाध रूप से चलता रहता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं,

कोसगई जहाँ रतनपुर के राजा ने छुपाया खजाना

सोलहवी शताब्दी में हयहयवंशी राजा बहारेन्द्र साय ने मां कोसगई मंदिर की स्थापना की थी. इन्हें ही कलचुरी राजा भी कहा जाता है. वह रतनपुर से खजाना लेकर आए थे. इस खजाने को कोसगई में छुपाया था. इस कारण इस जगह का नाम कोसगई पड़ा,”कोस” का मतलब खजाना और “गई” का मतलब घर. इसलिए कोसगई का अर्थ है खजाने का घर है. खजाने की रक्षा और क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिए कोसगई के मंदिर को स्थापित किया गया.

जरूरत है जिला प्रशासन की पहल की

मां कोसगई के मंदिर में हर वर्ष भक्तों की भीड़ में इजाफा हो रहा है,भक्तों को सबसे ज्यादा समस्या पीने की पानी की हो रही है जिस पर अगर जिला प्रशासन ध्यान दे दो इस समस्या का समाधान हो सकता है,मां कोसगई का मंदिर अपने आप में एक इतिहास को समेटे हुआ है जिसके संवर्धन और संरक्षण से आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का महत्व और बढ़ जाएगा एवं पर्यटन की दृष्टि से भी कोरबा जिले के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि शहर के कोलाहल से दूर प्रकृति के गोद में बसा यह मंदिर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा,...

कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई...

More Articles Like This

- Advertisement -