महाराणा प्रताप नगर अटल आवास का गिरा छज्जा दो लोग घायल
नमस्ते कोरबा ब्रेकिंग :- महाराणा प्रताप नगर स्थित अटल आवास एक मकान का छज्जा बीती रात भरभरा कर गिर गया जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक अटल आवास में कल सगाई का कार्यक्रम चल रहा था जहां बाहर से आए लोग छज्जे पर थे अचानक से रात्रि 9:00 बजे के लगभग छज्जा भरभरा कर गिर गया जिससे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है, या रहने वाले लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम में जर्जर हो चुके भवनो की शिकायत की गई है परंतु नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है और हम सब यहां रहने वाले अपनी जान जोखिम में रखकर यहां निवास कर रहे हैं,