ग्रिल और शटर तोड़कर जैन भवन के अंदर घुसी आल्टो कार
नमस्ते कोरबा :- पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित जैन भवन में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार भवन का ग्रिल और शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई, घटना की वजह से जैन भवन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,
इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने बताया कि सुबह वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तब उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी बस स्टैंड के समीप जैन भवन के पास जाकर देखने पर पता चला कि एक तेज रफ्तार कार भवन में घुस गई है, अनीश मेमन ने बताया कि कार को एक 12 वर्षीय बालक चला रहा था जिसकी अज्ञानता वश यह दुर्घटना घटी दुर्घटना में बालक को भी चोट आई है,