Tuesday, October 14, 2025

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के भर्ती के लिए आवेदन 15 जनवरी से

Must Read

नमस्ते कोरबा ::

पोड़ी-उपरोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त आंगन बाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता और सहायिका के कुल 23 रिक्त पदो में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09 पद, मिनी कार्यकर्ता के 05 पद और सहायिका के 09 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू की जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2021 रखी गई हैं। आवेदिकाओं की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं। इच्छुक आवेदिकाओं को उसी ग्राम की निवासी होना अनिवार्य रहेगा। जिस ग्राम के आंगनबाड़ी के लिए आवेदन किया जा रहा हैं। आवेदिकाओं को आवेदन पत्र पर पद एवं केन्द्र केे नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास एवं सहायिका के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास रखा गया है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा जिला कोरबा ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवसो में जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि आवेदन की शर्तें तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं सभी संबंधित ग्रामों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल एवं ग्राम पंचायत के सूचना पटल में भी उपलब्ध हैं। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस नमस्ते कोरबा। कभी-कभी जीवन में...

More Articles Like This

- Advertisement -