Wednesday, July 2, 2025

महापौर ने किया वार्ड क्र. 14 में महतारी किट का वितरण

Must Read

नमस्ते कोरबा  :- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना महतारी जतन योजना के तहत वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस बस्ती में गर्भवती माताओं को महतारी किट का वितरण किया, इस किट में गर्भवती माताओं के प्रसव के दरम्यान एवं बाद में उपयोग की जाने वाली आवश्यक सामग्रियॉं शामिल होती हैं।


छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना महतारी जतन योजना का क्रियान्वयन प्रदेश में किया गया है, इस योजना के तहत गर्भवती माताओं को पौष्टिक गर्म भोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दिए जाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत का ख्याल रखा जाता है, विशेषकर गरीब गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिले, वे कुपोषण के शिकार न बने तथा उनके गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत में प्रतिकूल प्रभाव न पडे़, इस हेतु आवश्यक है कि गर्भवती महिलाओं को आवश्यकतानुसार पौष्टिक आहार प्राप्त हों। इसी योजना के अंतर्गत आज महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस बस्ती में गर्भवती महिलाओं को महतारी किट का वितरण किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एल्डरमेन रामगोपाल यादव सहित काफी संख्या में वार्ड की महिलाएं, पुरूष उपस्थित थे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,710SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक- 130 पर किनारे खड़े एक ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा भिड़ी एक यात्री बस 

बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक- 130 पर किनारे खड़े एक ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा भिड़ी एक यात्री...

More Articles Like This

- Advertisement -