नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिला में राजीव युवा मितान क्लब के जोन स्तरीय खेलकूद आज से शुरू हुए जिसमें 4 वार्ड में मिलाकर 1 जोन बनाया गया था जिनके खेलकूद एनसीडीसी स्कूल विद्युत गृह स्कूल एवं ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदानों पर संपन्न हुआ,
राजीव युवा मितान क्लब के विभिन्न वाडो से जीत कर आए प्रतिभागियों को जोन स्तरीय खेलकूद में मौका मिला,
खेलकूद के दौरान जब हमने फर्स्ट एड बॉक्स देखाना चाहा एनसीडीसी स्कूल के मैदान में नगर निगम कर्मी द्वारा एक साइकिल के थैले में लटकाया हुआ बैग दिखाया गया जिसमें फर्स्ट एड के नाम पर केवल दो से तीन दवाइयां थी,
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजीव युवा मितान क्लब के खेलकूद के दौरान ही छत्तीसगढ़ राज्य में इस खेल के प्रतिभागियों में से दो की मौत हो चुकी है,

उसी प्रकार विद्युत ग्रह स्कूल के मैदान में जब बच्चों को भूखा प्यासा देखा गया तो उनसे पूछताछ में उन्होंने बताया कि सुबह 11:00 बजे से खेलने के लिए आए हैं लेकिन यहां ना तो पीने के लिए पानी है और ना ही किसी ने हमें नाश्ता दिया है
इस मामले को लेकर जब हमने राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इतने वृहद पैमाने पर खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है हो सकता है कहीं कुछ कमियां रह गई हैं जिसे नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर दुरुस्त कर लिया जाएगा,

क्लब के सदस्य
आपको बता दें कि शनिवार को खेलों के दौरान हो रही अवस्था एवं पानी की समस्या के चलते सर्वमंगला बरहमपुर वार्ड में दो महिला खिलाड़ी चक्कर खाकर गिर गए थे, जिन्हें साथी खिलाड़ियों द्वारा पानी उपलब्ध कराया गया तत्पश्चात महिला खिलाड़ियों ने खेल के दूसरे राउंड में भाग नहीं लिया