नमस्ते कोरबा :- युवा कांग्रेस के चुनावी घमासान के तहत कोरबा जिले की पांच विधानसभाओं में हुए मुकाबलों में जीत का परचम लहराने वाले विजेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। ताजा नतीजों में खास बात यह रही कि चुनावी रण में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर नए नेता के रूप में उभरकर आए पांच में से चार विधानसभा के युवा लीडर शहर विधायक एवं प्रदेश के कद्दावर मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी हैं।
कोरबा विधानसभा (शहर) से राकेश पंकज ने बाजी मारी है। इसके अलावा पाली विधानसभा से अंकित सिंह, रामपुर से शिवम राय व कटघोरा विधानसभा से रहमान खान ने धुआंधार जीत हासिल की है।छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश में अध्यक्ष के पद पर आकाश शर्मा ने जीत हासिल की है। इधर कोरबा की पांच विधानसभा क्षेत्र में से चार में कोरबा शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीब युवा लीडरों ने कब्जा जमाने कामयाबी हासिल की है। प्राप्त नतीजों पर गौर करें, तो कोरबा विधानसभा से राकेश पंकज जीते। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंकित तिवारी को चौगुने मतों से पराजित किया।
इसी तरह पाली विधानसभा में अंकित सिंह ने उद्भव चंद्रा को हराते हुए जीत हासिल की। रामपुर विधानसभा में शिवम राय ने राघव साहू तो कटघोरा विधानसभा में रहमान खान ने राहुल शर्मा को परास्त कर जीत का परचम लहराया। रहमान ने दो हजार 471 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल शर्मा दो हजार 209 वोट जुटा सके। रहमान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद का करीबी माना जाता है। कोरबा शहर, पाली, रामपुर व कटघोरा में युवा कांग्रेस के ताजा चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं।
विजेता और उन्हें मिले वोट विधानसभा
विजेता-वोट प्रतिद्वंद्वी-वोट
कोरबा शहर राकेश पंकज-8112 अंकित तिवारी-2144
पाली अंकित सिंह- 2410 उद्भाव चंद्रा- 1036
रामपुर शिवम राय-2428 राघव साहू-2196
कटघोरा रहमान खान- 2471 राहुल शर्मा- 2209
कोरबा ग्रामीण विकास सिंह-6521 शिवम गुप्ता- 5325
