Thursday, October 16, 2025

विद्युत विभाग की लापरवाही की इंतहा,जर्जर खम्भे को ट्यूब का सहारा,बदलने 7 माह भी कम पड़े,खतरा कायम

Must Read

नमस्ते कोरबा :- विद्युत विभाग को सूचना दिए जाने के 7 माह बाद भी जंक लगे विद्युत खंभे को बदलने की फुर्सत नहीं मिल सकी है। जड़ से जंक खा चुके और बीच-बीच में सड़ चुके इस खंभे को ट्यूब बांधकर सहारा दिया गया है। इसे बदले नहीं जाने से खंभे के आसपास निवासरत लोगों में भय बना है। यदि खंभा गिरता है तो इस पर आधारित विद्युत तार भी टूट सकते हैं और जान-माल की हानि हो सकती है।

इस संबंध में नगर निगम के वार्ड 23 अंतर्गत एसईसीएल मानिकपुर क्षेत्र से लगे कृष्णा नगर में रहने वाले निलेश दिवाकर ने 4 दिसंबर 2021 को पाड़ीमार जोन में सहायक अभियंता के नाम से आवेदन दिया है जिसका पावती क्र. 2032 है। दिवाकर ने बताया कि बिजली खंभा क्र. 23/235 के पास वाले खंभे में पूरी तरह जंक लग गया है। यह खंभा कभी भी गिर सकता है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस कारण खंभे को बदलने की आवश्यकता है।

आवेदन के 7 माह बाद भी इसे बदला नहीं जा सका है। खंभे की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना मजबूत है। यदि बिजली के तारों का सहारा न हो तो यह खंभा हादसे का कारण अब-तब में बन जाएगा। इसके अलावा भी जिले भर में कई ऐसे सीमेंट और लोहे के विद्युत खंभे हैं जो अब-तब में गिरने की कगार पर हैं। यदि इन पर तारों का खिंचाव ना होता तो यह खंबे कब का फिर चुके होते। क्षेत्रीय स्तर पर भी मैदानी अमले की अनदेखी करने के कारण यह हालात वर्षों से बने हुए हैं। वैसे पिछले दिनों ली गई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने ऐसे सभी विद्युत और टेलीफोन के खंभों को हटवाने के निर्देश दिए हैं जिनकी उपयोगिता अब नहीं है। देखना यह है कि इस निर्देश का पालन कब तक संबंधित विभाग के अधिकारी कर पाते हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -