Friday, November 22, 2024

श्री राम जन्मभूमि निर्माण धन संग्रह अभियान के लिए कोरबा समिति की बैठक संपन्न

Must Read
नमस्ते कोरबा ::श्री राम जन्मभूमि निर्माण धन संग्रह अभियान, कोरबा की बैठक संपन्न हुई
अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय पिछले दिनों होने के साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सरकार ने ट्रस्ट का गठन कर दिया। 5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन की औपचारिकता भी पूरी हो चुकी है। अब निर्माण से संबंधित प्रक्रियाएं तेज हो गई हैं । वर्षों बाद लोगों की प्रतिक्षायें इस विषय पर पूरी होती नजर आ रही हैं। सनातन धर्म से जुड़े हर व्यक्ति का अंश मंदिर निर्माण में सुनिश्चित हो सके इसके लिए हिंदू संगठन अपनी ओर से सक्रिय हो गए हैं। कोरबा के सरस्वती विद्यालय बुधवारी में इस विषय पर एक वृहद् समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की उपस्थिति में धन संग्रह के लिए चर्चा की गई। इस बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति कोरबा के जिलाध्यक्ष के रूप में अधिवक्ता अशोक तिवारी मनोनीत किए गए । जबकि नगर इकाई के अध्यक्ष के लिए धर्मेश शर्मा(बलगी) का मनोनयन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि किस कार्य पद्धति के अंतर्गत इस योजना पर काम किया जाना है । छत्तीसगढ़ के सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू समाज की भागीदारी राम मंदिर निर्माण में हो सके इसके लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य पर काम किया जाएगा। श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिती के जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि पूरी उत्साह के साथ इस काम को किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी और ग्रामीण क्षेत्र में 31 जनवरी को धन संग्रह का कार्य किया जाना है। सभी लोगों से इस काम में जुड़ने की अपील की गई है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनय मोहन पाराशर ने बताया कि कोरबा जिले के सभी नगरी निकाय से लेकर जिले की 400 से अधिक पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस लक्ष्य के अंतर्गत लोगों की सहभागिता इस काम में तय की जाएगी । सरस्वती विद्यालय में संपन्न समन्वय बैठक में चंद्रशेखर देवांगन, सत्येंद्र दुबे, किशोर बुटोलिया, विभूति भूषण पांडे,डा.राजीव गुप्ता, रामबिलास पाल, कैलाश नाहक, लखन लाल देवांगन, जोगेश लांबा,चंद्रकिशोर श्रीवास्तव, राम किशोर श्रीवास्तव, गोपाल मोदी, आशीष गोयल,राधेश्याम जायसवाल, टिकेश्वर राठौर, अनंत केजरीवाल,टिकेश्वर राठीया, संतोष देवांगन, पवन गर्ग, बुद्धि सागर शाही,रितु चौरसिया, मनीषा अग्रवाल, वैशाली रत्नपारखी, वर्षा श्रीवास्तव, मंजू दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,470SubscribersSubscribe
Latest News

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया...

More Articles Like This

- Advertisement -