Monday, November 25, 2024

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 की तैयारी में जुटी नगर निगम नहीं दे रही रही सफाई व्यवस्था पर ध्यान

Must Read
नमस्ते कोरबा :नगर निगम क्षेत्र के 67 में से 46 वार्डों में सफाई का ठेका लगभग 9 करोड़ रुपए में दिया गया है। सफाई कर्मियों की हाजिरी निष्ठा एप से हो रही है। इसके बाद भी नियमित नाली की सफाई व कचरे का उठाव नहीं हो रहा है।
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटी नगर निगम को अपनी रैंकिंग में सुधार करने के लिए 2 महीने का और समय मिल गए हैं जनवरी महीने वाला फील्ड सर्वे अब मार्च में होगा सर्वेक्षण के लिए मिले अतिरिक्त समय का फायदा अधिकारी उठाए तो कोरबा नगर निगम की स्थिति में काफी सुधार होगा
शहर में तीन स्तरीय सफाई व्यवस्था है। सुबह झाडू लगाने ठेका व निगम कर्मी निकलते हैं। साथ ही वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन भी होता है। इसके बाद 14 व्यावसायिक क्षेत्रों में रात में झाडू भी लगाया जाता है। इसके तहत रात 9 बजे के बाद सफाई कर्मी झाडू लगाकर कचरे को एक जगह इकट्ठा कर देते हैं। 67 वार्डों में 8 वार्ड सार्वजनिक संस्थान एसईसीएल, सीएसईबी, बालको, एनटीपीसी की काॅलोनियां है। 13 वार्डों में निगम के नियमित ठेका कर्मी सफाई व्यवस्था नगर निगम के बने डंपिंग के बजाए निगम के सफाई ठेकेदार खुलेआम कचरा फेंक रहे हैं ठेकेदार निगम क्षेत्र के लिए बरबसपुर में सभी तरह के अपशिष्ट निपटान के लिए डंपिंग यार्ड बनाया गया है. इसके बावजूद अन्य स्थानों पर कचरा और गंदगी डंप किया जा रहा है.
उपरोक्त चित्र वार्ड क्रमांक 21 बुधवारी बाजार के हैं जहां सफाई गिनती के दिनों में होती हैं यही हाल पूरे निगम क्षेत्र का है इस स्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग की कोरबावासी कैसे कामना कर सकते हैं
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,540SubscribersSubscribe
Latest News

जयसिंह अग्रवाल ने कहा- हार जीत के दो पहलू, विजेता ज्यादा उत्साहित और हारने वाला हतोत्साहित न हों

 जयसिंह अग्रवाल ने कहा- हार जीत के दो पहलू, विजेता ज्यादा उत्साहित और हारने वाला हतोत्साहित न हों नमस्ते कोरबा:-...

More Articles Like This

- Advertisement -