Tuesday, November 11, 2025

शहर में फिर हुई चाकू बाजी की घटना,एक युवक की मौत

Must Read

शहर में फिर हुई चाकू बाजी की घटना,एक युवक की मौत

नमस्ते कोरबा  :- शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना घटित हो गई। शातिर बदमाश अपने एक साथी के साथ दवाई लेने गए युवक को नहर पुल की ओर ले गया, जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद पर युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। घटना में गंभीर युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है. कि सीएसईबी चौकी अंतर्गत आने वाले ढोड़ी पारा के भैस खटाल में रहने वाले शुभम साहू घर के पास मेडिकल स्टोर दवाई लेने गया था. इसी दौरान उसे दो लड़के रिक्की यादव और प्रभाकर सारथी अपने साथ लेकर नहर के पास गए. और वहां किस बात पर उनका विवाद हुआ जिसके बाद शुभम के ऊपर चाकू से कई वार किया गया. चाकू के हमले से घायल शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शुभम की मौत हो गई!

मृतक की बहन ने बताया कि युवक बिजली का कार्य करता था एवं किसी से कोई भी विवाद नहीं था, उन्होंने कहा कि जिस लड़के ने उसे मारा है उसका आतंक पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है पुलिस को जल्द से जल्द चाकू मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर उचित सजा दिलानी चाहिए,पिछले 20 दिनों के भीतर भैंस खटाल क्षेत्र में हत्या की यह दूसरी वारदात है जिससे स्थानीय लोगों में शोक मिश्रित आक्रोश है। नशेड़ियों और नशा बेचने वालों के विरुद्ध अपेक्षित सख्त कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण इस तरह की घटना का होना स्थानीय लोगों ने बताया है।

Read also :- पंडित रविशंकर शुक्ला नगर से लापता बालक की लाश खरसिया नहर में बरामद,पुलिस जांच में जुटी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा नमस्ते कोरबा :- कोरबा के महत्वपूर्ण सीएसईबी...

More Articles Like This

- Advertisement -