एनएचएम यूनियन के संघर्ष का 31वां दिन,जज़्बे को सलाम,साथियों का सम्मान,प्रधानमंत्री का जन्मदिन,दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि
नमस्ते कोरबा। हौसलों की मिसाल बने NHM यूनियन की हड़ताल मंगलवार को 31वें दिन भी जारी रही। इस दौरान धरना स्थल पर ऐसा नज़ारा देखने मिला जिसने हर किसी का दिल छू लिया। यूनियन ने उन 21 बर्खास्त साथियों का सम्मान किया जिन्होंने सेवा समाप्ति पत्र के दबाव और भय को दरकिनार कर ज्वाइनिंग नहीं दी और अपने अडिग संकल्प से संघर्ष की राह को और मजबूत किया।
कार्यक्रम के दौरान एनएचएम यूनियन की सशक्त महिला सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटा। इसके साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि संघर्ष के बीच भी सकारात्मक ऊर्जा और लोकतांत्रिक परंपराएं जीवित रहनी चाहिए।
शाम को धरना स्थल से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ और दीये जलाकर अपने दिवंगत साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूरे माहौल में संवेदना और संघर्ष का संगम देखने को मिला।
यूनियन पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि “हमारे साथी न डरेंगे, न झुकेंगे। यह आंदोलन केवल अधिकारों की लड़ाई नहीं बल्कि हौसलों और एकजुटता की पहचान है।”
Read more :- विशाल राजपूत ने पठानिया व आकाश शर्मा का किया भव्य स्वागत,मशाल रैली में शामिल हुए