गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियां पूर्ण, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
नमस्ते कोरबा :- जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर cseb के खेल ग्राउंड पर विधायक विनय जायसवाल के द्वारा प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा,इसके साथ ही वे परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे शहीदों के परिवार का सम्मान करेंगे।
इसके पहले कलेक्टर संजीव झा और एसपी संतोष सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर cseb खेल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों व अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों का मॉक ड्रिल किया गया।