1 जनवरी को सर्वमंगला मार्ग में भारी वाहनों का चालन प्रतिबंधित,कटघोरा एसडीएम ने किया आदेश जारी
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा एसडीएम ने एक आदेश जारी कर सर्वमंगला मार्ग में भारी वाहनों का चालन प्रतिबंधित करने के लिए संबंधितों को निर्देश पत्र लिखा है। मंदिर के प्रबंधक नमन कुमार पांडेय के द्वारा इस संबंध में आग्रह किया गया था कि 1 जनवरी 2024 को मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आवाजाही रहेगी और ऐसे में नहर मार्ग से भारी वाहनों के प्रचालन से उन्हें बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
इस आधार पर एसडीएम ने आवश्यक व्यवस्था के साथ ही भारी वाहनों का प्रचालन बंद रखने और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश जिला परिवहन अधिकारी, दर्री तहसीलदार, एसईसीएल सीजीएम, थाना प्रभारी कुसमुंडा को दिए हैं।
Read more :- पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी