Saturday, November 8, 2025

1 मीटर की दूरी ही रह गई है…. गांव का हर नागरिक जुड़ गया अभियान में, हैंडपंप से पानी निकाल रहे जिससे वाटर लेवल कम हो

Must Read

जरा सी चूक कब किसी को मुसीबत में डाल दे, यह कहा नहीं जा सकता। आज जांजगीर-चाम्पा जिले का यह गाँव पिहरीद देश भर में सुर्खियों में है,राहुल को बोर में फंसे 72 घंटे बीत गए है। राहुल की गतिविधियों को कैमरे में से देखा जा रहा है। सभी गांववासियों को अपने घरों के बोर चालू करने के निर्देश दिए गए। BSP और Balco से भी रेस्कयू टीम राहत और बचाव के लिए आई हुई है। राहुल के बचाव अभियान में अब गांव पिहरिद का हर नागरिक जुड़ गया है। आम लोग गांव में लगे सभी हैण्डपम्प से पानी निकाल रहे जिससे कि बोरवेल में पानी का स्तर कम रहे। राहुल के बचाव अभियान में हर वर्ग की प्रार्थना शामिल है।

बचाव अभियान हुआ तेज। बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया। एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया। बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है। ऊपर कम्पन हो रहा है एनडीआरएफ रस्सी लेकर रेस्कयू कर रहा। सभी गांववासियों को अपने घरों के बोर चालू करने के निर्देश दिए गए। राहुल की गतिविधियों को कैमरे में से देखा जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ले रहे हैं पल-पल की जानकारी

ये हम सबने बार-बार सुना है किन्तु पिछले तीन दिनों से पल-पल अनुभव कर रहे हैं कि जाको राखे साईयाँ, मार सके न कोय… जी हां, नन्हे बालक राहुल को बचाने के मिशन में ये हो रहा। अगर बचाव के रास्ते में कठोर चट्टानें आ रही है तो रेस्क्यू में जुटी टीम के हर सदस्य के इरादे और प्रयास भी उससे बुलंद है। राहुल भी सचेत है। नि:संदेह उसके बचाव में जुटी टीम के सदस्य अपने इस प्रयास को जल्द ही सफल करेंगे   विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम पिहरीद में 10 जून को बाड़ी के बोर में गिरे राहुल साहू 10 वर्ष को बाहर निकालने के लिए किए जा रहे तमाम कोशिशों पर पल-पल की नजर रखी है। डॉ. महंत ने अपने लोगों को हर पल पर नजर रखने के साथ लगातार जानकारी लेने का सिलसिला जारी रखा है। उनके द्वारा गुजरात की रोबोटिक टीम की असफलता से हिम्मत नहीं हारने व एसईसीएल की इमरजेंसी रिस्पांस टीम के साथ बोर के बराबर सुरंग खोदकर बालक को बचाने की कोशिशों को सराहा है। इनके साथ-साथ स्थानीय पुलिस, प्रशासन और हर तरह से सहयोग कर रहे लोगों से हिम्मत नहीं हारने की अपील की है।   डॉ. महंत ने कहा है कि मौके पर मां और परिजन करूण पुकार कर रहे है ताकि बच्चे की हिम्मत कमजोर न पड़े। मां की यह ममता नि:संदेह राहुल को इस आपदा से खींचकर सकुशल बाहर ले आएगी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -