धर्म सेना द्वारा 21 फिट के श्री राम जी की प्रतिमा का घण्टाघर में आरती कर उद्घाटन
नमस्ते कोरबा :- अयोध्या के पावन भूमि में वर्षों के बाद श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा जिससे पूरे भारतवर्ष में एक अलग ही उल्लास का माहौल है,
इसी कड़ी में कोरबा धर्म सेना के द्वारा निहारिका स्थित घंटाघर चौक में भगवान श्री राम की 21 फीट की प्रतिमा लगाकर विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की गई धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 22 जनवरी को हमारे आराध्य भगवान श्री राम अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे जिसके लिए पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम हिंदू संगठनों द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में कोरबा में भी हमने भगवान श्री राम का 21 फीट की प्रतिमा लगाकर पूजा अर्चना की है, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं आमजन शामिल हुए,
Read more :- स्वागत मंच टूटने से गिरे मंत्री लखन लाल देवांगन, साथ में मौजूद भाजपा के तमाम नेता भी गिर पड़े