स्वागत मंच टूटने से गिरे मंत्री लखन लाल देवांगन, साथ में मौजूद भाजपा के तमाम नेता भी गिर पड़े
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के नए विधायक एवं छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का मंत्री पद के शपथ लेने के बाद पहली बार शहर आगमन हुआ था उनका जहां-जगह स्वागत सत्कार किया जा रहा था जिसमें भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए, स्वागत समारोह के दौरान नये नवेले कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की आज जान पर बन आयी।स्वागत समारोह में उनका मंच टूट गया। मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता औंधे मुंह गिर पड़े। मामला कोरबा के टीपी नगर का है। दरअसल शुक्रवार को शपथ लेने के बाद नये नवेले मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा पहुंचे थे।
स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गये। लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया, पूरा मंच ही जमींदोज हो गया।
लखनलाल देवांगन बोल रहे थे… किरणदेव जिंदाबाद …जिंदाबाद…आज यहां पर…और फिर मंच टूट गया… वो तो खुशकिस्मति की बात रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Read more :- कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 से रहना होगा सावधान : डा.एच.एन. केशरी