Thursday, January 22, 2026

होम आईसोलेट मरीजों का हाल जानने कर्रानाला बस्ती बरबसपुर पहुंचे आयुक्त

Must Read

नमस्ते कोरबा ::आयुक्त श्री एस.जयवर्धन ने आज निगम के वार्ड क्र. 09 कर्रानाला बस्ती बरबसपुर में कोरोना पाजिटिव होम आईसोलेट किए गए व्यक्तियों का हालचाल जानने कर्रानाला बस्ती बरबसपुर पहुंचे, उन्होने उनका हालचाल जाना, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा होम आईसोलेशन नियमों का पूर्णतः पालन करने एवं संपर्क में आए व्यक्तियों को कोविड जांच कराने के निर्देश दिए।
यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण पुनः तेजी से अपने पैर पसार रहा है एवं संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, कोविड पाजिटिव व्यक्तियों को होम आईसोलेशन कराया जा रहा है एवं उन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। कोरबा जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है, कर्रानाला बस्ती बरबसपुर में 11 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें होम आईसोलेशन किया गया है। आयुक्त श्री एस.जयवर्धन ने आज निगम के जोन कमिश्नर व अन्य अमले के साथ कर्रानाला बस्ती  बरबसपुर पहुंचकर इन सभी मरीजों का हाल चाल जाना, उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली, उन्हें दवा  उपलब्ध करा दी गई है या नहीं तथा कोविड पाजिटिव हुए लोग जांच रिपोर्ट आने से पूर्व किन-किन लोगों के संपर्क में आए आदि बातों की जानकारी ली। उन्होने कोविड पाजिटिव आए लोगों के परिजनों एवं पड़ोसियों से कहा कि वे अपनी कोविड जांच तुरंत कराएं तथा जब तक जांच रिपोर्ट न आए, घर से बाहर न निकले। होम आईसोलेट व्यक्ति पृथक कमरे में रहे व पृथक शौचालय का उपयोग करें, घर के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखें तथा घर के बाहर कदापि न निकले, होम आईसोलेशन के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें।  इस अवसर पर जोन कमिश्नर आर.क.ेचौबे, सहायक अभियंता एच.आर.बघेल, गोयल सिंह विमल, स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि उपस्थित थे

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -