Monday, August 18, 2025

हाथी प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित किसान के घर पहुंचे पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा

Must Read

हाथी प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित किसान के घर पहुंचे पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा

हाथी प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित किसान के घर पहुंचे पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, किसान के घर व फसल नुकसान को लेकर दिए आर्थिक सहयोग, वन विभाग को प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद करने किया निर्देशित

नमस्ते कोरबा  :- पाली तानाखार विधान सभा के आखरी छोर पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियामार के आश्रित मोहल्ला तलवा मुड़ा में हाथियों ने एक किसान के मकान को तोड़कर वहां रखे चावल एवं धान को खाकर गरीब किसान का बहुत अधिक मात्रा में नुकसान पहुँचाया। इस घटना कि जानकारी लगने पर क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा प्रभावित किसान परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया. इस दौरान विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने वन विभाग को हाथियों से प्रभावित किसान परिवार को हर सम्भव मदद के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने कहा कि हाथियों की वजह से नुकसान तो हो रहा है जिसकी क्षतिपूर्ति राशि वन विभाग द्वारा दिया जा रहा है. और हमारे द्वारा मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री से हाथी अभ्यारण को कोरबा जिला से अन्य जगह बनाने की मांग की गई है या कोरबा जिला में बनाना ही है तो गांव से दूर क्षेत्र में विकसित किया जाए.

गौरतलब है की इन दिनों पसान क्षेत्र में 43 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। जिसमे बेबी एलीफेंट भी शामिल है.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मंत्री और महापौर नूरा कुश्ती का खेल बंद करें, अशोक वाटिका की निविदा कराएं निरस्त,नत्थूलाल यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मंत्री और महापौर नूरा कुश्ती का खेल बंद करें, अशोक वाटिका की निविदा कराएं निरस्त,नत्थूलाल यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -