नमस्ते कोरबा :: स्वामी जगन्नाथ जी की वापसी रथ यात्रा 19 जुलाई को होगी. भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्रा जी के साथ अपनी मौसी के घर से विश्राम के पश्चात दशमी तिथि को वापस आएंगे यह परंपरा दादर खुर्द में विगत 120 वर्षों से मनाई जा रही है, उक्त जानकारी ग्राम विकास समिति दादर खुर्द के कृष्ण कुमार द्विवेदी ने दी,








