
नमस्ते कोरबा ::गढ़़कलेवा और चैपाटी का भी हुआ विधिवत शुभारंभ – प्रभारी मंत्री ने आज घंटाघर में ओपन थियेटर के समीप गढ़कलेवा और चैपाटी का भी विधिवत शुभारंभ किया। इस स्थान पर अब छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ अन्य फास्ट-फूड, पेय पदार्थ आदि का स्वाद भी शहर वासी उठा सकेंगे। इस स्थान पर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं भी खान-पान के दृष्टिकोण से व्यवस्थित की गईं हैं। आज आयोजित संक्षिप्त शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने चैपाटी में दुकानें लगाने वाले व्यवसायियों को आबंटन पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थित रूप से ओपन थियेटर में नाश्ते, चाय, फास्ट-फूड की दुकानों को अब चैपाटी स्थल पर व्यवस्थित रूप से लगाया जाएगा। लोगों को भी यहां खाने पीने के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण में समय गुजारने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही महिला समूहांे को भी अपना व्यवसाय बढ़ाने का अवसर मिलेगा। श्री टेकाम ने कहा कि चारों तरफ से बाउंड्री वाॅल से घिरे इस परिसर में सुरक्षित रूप से लोग अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ी फरहा, चीला, ठेठरी खुर्मी जैसे व्यंजनों का भी लुफ्त ले सकेंगे। उन्होंने शहर के हृदय स्थल में छोटे चाय-नाश्ते के व्यापारियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और निगम अमले की भी तारीफ की।


प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की अंगे्रजी माध्यम के शासकीय स्कूल खोलने की योजना से अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता की इच्छा अपने बच्चों को अच्छे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने की होती है। निजी स्कूलों में भारी फीस के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू कर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार 100 और नए ऐसे स्कूल शुरू करेगी। अब जिला मुख्यालय से दूर ब्लाॅक स्तर पर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के अच्छे स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा जिससे अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी और अप्रत्यक्ष रूप से शासकीय योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में सरकार सफल होगी।

जिला अस्पताल में जरूरत के मुताबिक विकसित हुईं ईलाज की सुविधा – प्रभारी मंत्री ने आज जिला अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट, आईसीयू और सुसज्जित आॅपरेशन थियेटरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने जिला अस्पताल में विकसित इन सुविधाओं को किसी भी निजी अस्पताल से बेहतर बताया। डाॅ. टेकाम ने कहा कि जिला अस्पताल में पिछले कई वर्षों से बर्न यूनिट की जरूरत थी। बर्न यूनिट की स्थापना से कोरबा में जलने के मरीजों कोे ईलाज के लिए अब बिलासपुर, रायपुर या महंगे निजी अस्पतालों में जाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही सुसज्जित आईसीयू यूनिट में भी अब गंभीर मरीजों का ईलाज सहजता से हो जाएगा। डाॅ. टेकाम ने जिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं शुरू हो जाने से कोरबा वासियों को अब सस्ती दरों पर बेहतर ईलाज मिलने की आशा व्यक्त की। उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए भी राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों की सराहना भी की।
अभी तो शुरूआत है, कोरबा के विकास में नहीं होगी कोई कमी – गढ़कलेवा एवं चैपाटी के शुभारंभ कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना से लेकर डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट, आईसीयू और जिला ग्रंथालय आदि विकास कार्य छत्तीसगढ़ सरकार की विकास परख सोंच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरबा के विकास के लिए यह तो अभी शुरूआत है, आगे सड़कों के निर्माण, पढ़ाई-लिखाई के लिए स्कूलों का उन्नयन और सुविधाओं का विस्तार, महाविद्यालयों की स्थापना से लेकर बिजली-पानी की व्यवस्था और अशोक वाटिका विकास आदि काम भी आने वाले दिनों में कोरबा में होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के विकास में किसी तरह की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। स्वच्छ, सुंदर शहर और विकसित जिला बनाने के लिए उन्होंने सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत सहित सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों को सहयोग के लिए भी आभार जताया।
महिला समूहों के मिली व्यवसाय करने पांच लाख रूपए की सहायता, शासकीय योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित – गढ़कलेवा एवं चैपाटी शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने चार महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार मूलक गतिविधियों के लिए पांच लाख रूपए की सहायता भी वितरित की। नकटी खार के ज्योति स्वसहायता समूह को सब्जी-बाड़ी शुरू करने के लिए दो लाख रूपए, बेला के सहेली स्वसहायता समूह को मशरूम उत्पादन के लिए एक लाख रूपए, करूमोहा के रोशनी स्वसहायता को मुर्गी पालन के लिए एक लाख रूपए और बेला के सुखसागर स्वसहायता समूह को सब्जी उत्पादन के लिए एक लाख रूपए की सहायता दी गई। इसी दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छह हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, चैपाटी में दुकानों के आबंटन पत्र, तीन हितग्राहियों को सिलाई मशीन, पांच हितग्राहियों को कृषि क्राफ्ट और चार हितग्राहियों को बेट्री चलित स्पे्रयर पंप भी दिए गए। मंत्रीद्वय ने श्रवण बाधित आठ हितग्राहियों को श्रवण यंत्रों का भी वितरण किया और 10 हितग्राहियों को ठण्ड से बचने के लिए कंबल भी दिए गए
