Friday, October 24, 2025

*सौर सुजला योजना के तहत श्री जगत सिंह की आर्थिक स्थिति हो रही मजबूत*

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- जिले के क्रेडा प्रभारी विक्रम वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विकासखंड मरवाही, ग्राम लरकेनी के श्री जगत सिंह सौर सुजला योजना के तहत सरकार द्वारा 95 प्रतिशत अनुदान राशि से स्वयं के कृषि भूमि में सोलर पंप सिंचाई के लिए लगवाकर सिचाई द्वारा द्वि-फसल लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे है।

ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों की फसलों की सिंचाई से संबंधित समस्या के समाधान के लिए सौर सुजला योजना की शुरुवात की गई है। इस योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर सोलर पंप प्रदान करके फसलों की सिंचाई संबंधी समस्या का समाधान किया जा रहा है। किसानो को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े तथा किसानों के फसलों को बेहतर बनाने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है। राज्य सरकार किसानों को 03 HP एवं 05 HP क्षमता वाले सोलर पंपों में 95 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान कर रही है। अतः 03 एच.पी क्षमता संवर्ग अनुसार हितग्राही देय अनुदान राशि अ.जा/ अ.ज.जा. हेतु राशि 7000 रुपए, अ.पि.व. हेतु राशि 12000 रुपए एवं सामान्य वर्ग हेतु 18000 रुपए, इसी प्रकार 05 एच पी क्षमता संवर्ग अनुसार हितग्राही देय अनुदान राशि अ.जा/ अ.ज.जा. हेतु राशि 10000 रुपए, अ.पि.व. हेतु राशि 15000 रुपए एवं सामान्य वर्ग हेतु 20000 रुपए है। सौर सुजला योजना के तहत राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास क्षेत्रों को मजबूत बनाना चाहती है, जिससे किसानो का सर्वांगीण विकास हो सके।

संवाददाता :- सुमित जालान

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,150SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान

कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -