नमस्ते कोरबा :: शनिवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे एक मालवाहक रिक्शा चालक अपने रिक्शा में 15 से 20 लोहे की सीट लादकर टीपी नगर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था.जो रेलवे क्रॉसिंग मै फंस गया पटरी के बीच रिक्शे का पहिया आ जाने से लोहे के सीटों को नीचे उतार कर दोपहर की तपती धूप में अकेले रिक्शा को निकालने का प्रयास कर रहा था.क्रॉसिंग से लोगों का आना जाना हो रहा था पर कोई भी इस रिक्शा चालक के मदद के लिए नहीं पहुंचा इस बीच टीपी नगर में तैनात पेट्रोलिंग टीम की नजर रिक्शा चालक पर पड़ी जिस पर तत्काल सहायता के लिए सहायक उपनिरीक्षक टंकेश्वर यादव,प्रधान आरक्षक संजय नायक,आरक्षक देवराज,राजकुमार,नीलम द्वारा मौके पर पहुंचकर रिक्शा चालक की मदद करते हुए नीचे गिरे लोहे की सीट को उठाकर रिक्शा पर रखा गया और उसे रेलवे क्रॉसिंग को पार कराया गया;