
ऐसी संभावना है की बतौर चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन का कार्यकाल सबसे लंबा हो सकता है। वह साल 2025 में रिटायर होंगे, ऐसे में उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं।
उनके पास अलग-अलग विभागों में काम करने का लंबा अनुभव है। वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़ा पोर्टफोलियो उनके पास रहा है।