Monday, December 29, 2025

*साइबर सेल की शानदार सफलता 100 नग गुम मोबाइलों को लौटाया पीड़ितों को*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: पुलिस अधीक्षक कोरबा के विशेष आदेश पर साइबर सेल कोरबा के द्वारा गुम मोबाइल की खोज के संबंध में एक अभियान चलाकर 100 नग मोबाइल बरामद करने में सफलता अर्जित की जिसे आज दिनांक 30/8/ 2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुज राम पटेल के द्वारा गुम मोबाइल के मालिकों को वापस कर त्यौहार की खुशी दुगनी कर दी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरबा वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी गई , सभी मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने हाथों से मोबाइल सस्ते हुए उन्हें साइबर क्राइम के बारे में भी अवगत कराते हुए जागरूक रहने की समझाई दी गई,

  1. साइबर सेल के द्वारा 2020-21 में किया गया महत्वपूर्ण कार्य
  2. पूर्व में 125 नग गुम मोबाईल वापस किए जा चुके है आज 100 नग मोबाइ्रल वापस किए जा रहे है।
  3. नाबालिक बालिकाओं के गुम होने के (धारा 363 भादवि.) के कुल 22 प्रकरण में बरामदगी में सहयोग किया गया।
  4. चोरी के .कुल 17 प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों का पतासाजी में सहयोग किया गया।
  5. लूट के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
  6. हत्या के प्रयास के प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग।
  7. ब्लाईड मर्डर के 07 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
  8. अवैध मादक पदार्थ गाजा के 04 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग।
    08 फायनेशियल फ्राड के कुल 09 मामलो में पीडितो का 54 लाख रूपये रूपये वापस कराए गए।
    09 सोशल साईट फेसबुक/इस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील कमेंट/चैट विडियों वायरल करने के संबंध में सायबर सेल के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान किया गया।
  9. इसके अतिरिक्त अन्य मामलो में जो आरोपियों फरार है। जिसकी गिरफ्तारी में भी सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल, श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री सुश्री नितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, श्री ईश्वर प्रसाद द्विवेदी, एसडीओपी कटघोरा, श्री प्रदीप ऐरेवार, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/मुख्यालय कोरबा, श्री शिवचरण सिंह परिहार, यातायात प्रभारी कोरबा, श्री संजय साहू, रक्षित निरीक्षक कोरबा एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं जिले के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिट मीडिया के लोग उपस्थित हुए।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -