
गुरुवार को पड़े इस महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ भोलेनाथ को जल चढ़ाने सुबह से ही लगी रही। शिवलिंग के दर्शन व जल, दुग्ध, बेलपत्र आदि पूजन सामग्री चढ़ाने घंटों कतार में खड़े होकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मंंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन का दौर प्रारंभ हो गया,
इसी तरह शहर के प्रमुख मंदिर सुभाष ब्लॉक स्थित शिव मंदिर, हेलीपेड मुड़ापार शिवमंदिर, कोसाबाड़ी शिव मंदिर, साडा कालोनी स्थित शिव मंदिर सहित पोड़ी क्षेत्र में मातिनदाई, तुमान, केंदई, पसान के शिव मंदिर, , हरदीबाजार, रजगामार, कटघोरा, करतला सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।

श्री कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रति लोगों की आस्था साल दर साल बढ़ती ही जा रही है पंडित रवि शंकर नगर में बीचों-बीच स्थित होने के कारण यहां श्रद्धालु आसानी से पहुंचकर पूजन अर्चन करते हैं महाशिवरात्रि एवं हिंदू धर्म के अन्य त्योहारों पर भी इस मंदिर प्रांगण की रौनक देखने लायक रहती है श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने भी उचित व्यवस्था कर रखी है