नमस्ते कोरबा :- नवरात्रि के पावन पर्व पर कोरबा में भगवान भोलेनाथ का चमत्कार देखने को मिला,शिवाजी नगर के श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी महाराज के पानी पिलाने का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान शंकर के वाहन नंदी महाराज के सामने पानी रखते ही वे पी रहे हैं। विज्ञान पर लोगों की आस्था भारी पढ़त दिखी
नंदी के जल पीने की सूचना मिलते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ,
नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे । अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास सच तो यह है कि लोग अपने हाथों से नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए उत्सुक दिखे।

जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि नवरात्रि का समय चल रहा है और यह चमत्कार है।
