नमस्ते कोरबा :- कोरबा में नियम के विरुद्ध कही भी राख डंप किए जाने से नाराज प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मौके पर ही अपर कलेक्टर, नियम आयुक्त और एसडीएम को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल कोरबा– चांपा मार्ग पर भिलाईखुर्द वार्ड के समीप बड़े क्षेत्र में राखड़ डंप कर दिया गया है। नियम के विरुद्ध राख का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। अफसरों की इस लापरवाही से आमलोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोगो की परेशानी को देखते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल खुद भिलाईखुर्द पहुंचे और मौके पर ही अधिकारियों की क्लास लगाई। जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर राख को सिफ्ट नही किया गया तो अच्छा नही होगा। साथ ही शहर के बीच से ट्रको की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने के निर्देश दिएहै। एसडीएम ने जब पर्यावरण विभाग से अनुमति की बात कही तो राजस्व मंत्री ने कहा कि विभाग तो मेरे घर में भी राख डालने की अनुमति दे देगा, उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने प्राइवेट जमीन पर राख डलवाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है सरकारी जमीनों पर इस तरीके से राख डालना बंद करना होगा चाहे वह किसी भी पावर प्लांट से क्यों ना निकल रहा हो, प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध कहीं भी राख से के जाने से लोगों का चलना वहां जीवन गुजारना दुभर हो गया है हल्की तेज हवा के बाद पूरा क्षेत्र राख से पट गया है। जिस क्षेत्र में राख फेका जा रहा है, वहां बच्चों का स्कूल है ऐसे में बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आसपास के ग्रामीण भी राख से परेशान हैं, लोग अब इस सड़क में आने को बच रहे हैं,