Tuesday, December 30, 2025

*विद्युत व्यवस्था की बदहाली से परेशान होकर पार्षद ने किया वितरण विभाग के कार्यालय घेराव का ऐलान*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: बिजली की आंखमिचोली से शिवाजी नगर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कॉलोनी के निवासी परेशान हो गए हैं.जिसे देखते हुए वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद अनुज जयसवाल द्वारा विद्युत वितरण विभाग के कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरती है तब कॉलोनी के निवासियों के साथ मजबूरन कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराना पड़ेगा विगत एक पखवाड़े से थोड़ा भी मौसम खराब होने पर घंटों बिजली गुल होना पंडित रविशंकर शुक्ल नगर.शिवाजी नगर.एवं महाराणा प्रताप नगर में आम बात हो गई है,

शहर के उपभोक्ताओं के अनुसार लंबे समय से बिजली गुल रहने के बारे में पूछा जाता है, तो ज्यादातर उनको सही जबाव नहीं मिलता है। पाड़ीमार जोन में अक्सर फाल्ट व सुधार के लिए घंटों बिजली गुल करने की बात कही जाती है। बार-बार बिजली गुल व लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए उपभोक्ता कई बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो रही है। कोरबा के शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि कई गांवों में लो वोल्टेज व बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान है । पाड़ीमार जोन एरिया के ज्यादातर लोगों की माने तो उनको 24 घंटे बिजली नसीब नहीं हो रहा है। सप्ताह में 3 से 4 दिन बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहते हैं।

आखिर कब नहीं होता मेंटनेस बताए विभाग
लोग बार-बार व घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोग आक्रोशित होने लगे है। विभाग के लोग अक्सर कहते है कि फाल्ट आया है। मरम्मत जारी है। लेकिन लोगों की शिकायत है कि मेंटनेस के बाद भी क्यों बिजली गुल हो जाती है। विभाग को बताना चाहिए कि आखिर वो कब मेंटनेंस नहीं करते है। थोड़ी बारिश हो जाने पर भी बिजली गुल हो जाती है।

24 घंटे सप्लाई के दावे खोखले, मेंटेनेंस करने फिर गुल होगी बिजली
शहर हो या गांव 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के बिजली कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के कॉलोनियों से लेकर ज्यादातर क्षेत्रों में थोड़ी बारिश या फिर लाइटनिंग भी हो जाए तो घंटों बिजली गुल हो जाती है। जरा सी हवा चलती है। स्थिति ऐसी है कि दर्जनों फाल्ट की कंपलेन आ जाती है। बड़ी बात ये है कि अगर मौसम ठीक भी रहे तो फाल्ट के कारण लाइन गुल करने की बात कही जाती है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*नव वर्ष पर पर्यटन स्थलों पर गंदगी न फैलाए, पर्यटन स्थलों को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी : जितेंद्र सारथी* 

*नव वर्ष पर पर्यटन स्थलों पर गंदगी न फैलाए, पर्यटन स्थलों को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी : जितेंद्र...

More Articles Like This

- Advertisement -