नमस्ते कोरबा ::आज दिनांक-24/2/2021 को वार्ड 39 कैलाशनगर में भव्य राज्य स्तरीय कबड्ड़ी प्रतोयोगिता का आयोजन वार्ड पार्षद-लोकेश चौहान के मार्गदर्शन में किया गया एव्म साथ ही जिला कबड्ड़ी संघ का सहयोग रहा है ,,जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश के 22 टीमों ने भाग लिया है प्रतियोगिता में इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी ,जिला उपाध्यक्ष-डॉ आलोक सिंह जी ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष -श्री पंकज सोनी जी ,मंडल अध्यक्ष-शिव बालक सिंह तोमर जी ,बाल्को के प्रबनधन-श्रीमती प्रियंका तिवारी जी ,सह प्रबंधक-चंदन मिश्रा जी , पार्षद-लोकेश चौहान जी , भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री घनस्याम पटेल जी ,सौरभ जी ,ओमप्रकाश जायसवाल जी ,खिलाड़ियों से मिलकर कार्यक्रम की शुरुवात की ,,,,जिला अध्यक्ष-डॉ राजीव सिंह जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि स्वास्थ शरीर मे स्वास्थ मन होता है और अच्छे शरीर को ठीक रखेंने के लिए खेलकूद जरूरी है और आप सभी खेल भावना से खेले,,सभी खिलाड़ियों को बधाई दी,साथ मे सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनये दी ,पार्षद-लोकेश चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे वार्ड के युवा समिति के टीम ने यह पहला कार्यक्रम किया है जिसमे सभी को बधाई दी और बताया कि प्रदेश के 22 टीमो ने भाग लिया है जिसमे सभी खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की सुविधाए है इस कार्यक्रम में बाल्को प्रबन्धन का विशेस सहयोग रहा है इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य-हेमन्त,ओम,राजू ,गोलू ,संदीप वीरेंद्र पटेल, राम चौहान ,रोहित प्रजापति,रोहन ,राम विकाश, सचिन दुबे ,राम लाल राजपूत एव्म अन्य समिति के सदस्य ने वेशेष सहयोग किया है मंच का संचालन दिलेश्वर ( बाबा महाराज) ने किया,,,