Wednesday, July 9, 2025

वार्ड क्रमांक 28 डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर के पार्षद ने की इलेक्ट्रॉनिक फर्नेस की मांग

Must Read

नमस्तेकोरबा:-कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रिक फर्नेस की मांग वार्ड क्रमांक 28 पार्षद प्रतिभा निखिल शर्मा ने की है । इसके जरिए सिर्फ 15 मिनट में मृतक का अंतिम संस्कार हो जाएगा। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बेस्ड होगा लकड़ी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कोरबा जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें दूसरे जिलों और अतिगंभीर स्थिति में रेफर किए जा रहे मरीज भी शामिल हैं। ऐसे में शवों का सुरक्षित दाह संस्कार सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। शवों से किसी को भी संक्रमण न फैले, इसलिए जरूरी है कि पूरे प्रोटोकॉल के तहत तमाम रीति-रिवाजों को भी ध्यान में रखते हुए उनका दाह संस्कार करना। जिसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी कवायद में जुटे हुए हैं।
संक्रमण और प्रदूषण दोनों खतरे कम हो जाएंगे
नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक चैंबर में दाह संस्कार की प्रक्रिया से संक्रमण का खतरा शून्य हो जाएगा। सिर्फ शव को चैंबर के अंदर रखना होगा। जो काम एक या दो व्यक्ति भी कर सकते हैं। अभी 6 निगम कर्मियों की टीम इस काम के लिए लगी है। यह मशीन सामान्य तौर पर भी काम आएगी। इससे बिल्कुल प्रदूषण नहीं होगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,780SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन नमस्ते कोरबा :- कोरबा स्थित...

More Articles Like This

- Advertisement -