वार्ड क्रमांक 25 नेहरू नगर के युवा कांग्रेस नेता राजेश यादव द्वारा मितानिन का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी पंप हाउस के पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव राजेश यादव, मोहम्मद शाकिर एवं महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री शशि अग्रवाल शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन करते हुए शशि अग्रवाल ने मितानिओं के महत्व से वहां उपस्थित जनों को अवगत कराया सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कह पिछले कुछ वर्षों से ग्राम पंचायतों में मितानिनों को उनके कार्य को लेकर विशेष सम्मान से मितानीन दिवस मनाया जा रहा है इस सम्मान से मितानिनों की कार्य शैली में परिवर्तन भी देखा जा रहा उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया स्वास्थ्य सबके लिए सर्वोपरि है और इसके लिए सभी लोगों को सभी परिवारों को सचेत होकर जागरूक होना होग। मितानिनों से कहा कि किसी प्रकार की कोई भी बात या समस्या रखनी हो तो तो बेहिचक बिना किसी झिझक के रख सकते है कार्यक्रम में संगीता राठौर ,जागेश्वरी बघेल ,संध्या सिंह ,ममता यादव ,शमीमा खातून ,जानअत्रि कुर्रे ,सुनीता यादव, सुशीला साहू ,संतोषी पूरी मितानिनओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में वार्ड क्रमांक 25 के जुझारू कांग्रेस नेता राजेश यादव ने आभार प्रकट किया एवं मुख्य अतिथि और सभी मितानिन बहनों का धन्यवाद दिया