
कार्यालय का उद्घाटन
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कर कमलों से 4 फरवरी को हरदीबाजार उप तहसील कार्यालय को विधिवत तहसील का दर्जा प्रदान करते हुए उद्घाटन दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा। पूर्व में हरदीबाजार उप तहसील कार्यालय के तौर पर संचालित होता रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के प्रति कटिबद्ध राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रशासनिक कसावट लाने और प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों तक आमजनता की पहुंच सुनिश्चित हो सके इसके लिए स्थानीय स्तर पर ज्यादा सुविधाए उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।
निश्चित तौर पर इस कार्यालय के संचालन से क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी और तहसीली स्तर के कार्यों के लिए अब उन्हें कटघोरा तहसील कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ज्ञातव्य है कि लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की मांग रही है कि हरदीबाजार को तहसील का दर्जा प्राप्त हो।