
युवा जागृति संगठन ने विश्व मितानिन दिवस के अवसर पर अपने संगठन के सदस्य स्वर्गीय श्री राकेश गढ़ेवाल जी की स्मृति में बालकों स्थित समस्त मितानिनो का सम्मान किया एवं उनकी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार भेंट किए।
समस्त अतिथियों ने पारी-पारी से मितानिनों के कार्यों की सराहना की और उनकी कार्यों की सराहना करते नहीं थके ।
संगठन के अध्यक्ष ने यह बताया कि किस तरह से मितानिनों ने 24 घंटे जब जरूरत पड़ी तब लोगों की मदद की और आज भी करती आई है तथा आगे भी करती रहेंगी सब से कम पगार पर भी काम करती हैं परंतु समाज में सहयोग भाव में सर्वप्रथम रहती हैं इसीलिए युवा जागृति संगठन ने इन मितानिनों को सम्मान देने योग्य समझा एवं उन्हें सम्मान देते हुए संगठन ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम श्री हितानंद अग्रवाल जी,बालकों कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री दुष्यंत शर्मा जी, युवा कांग्रेस प्रदेश सह-सचिव रूबी तिवारी जी,वार्ड क्रमांक 41 पार्षद पति श्री बद्री किरण जी,वार्ड क्रमांक 37 पार्षद श्री गंगाराम जी, वार्ड क्रमांक 36 पार्षद नर्मदा प्रसाद लहरें जी,पूर्वांचल विकास समिति महामंत्री श्री नागेंद्र राय जी, अनुसूचित जाति विभाग महिला(शहर) जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पात्रे जी एवं संगठन के पदाधिकारी, जोन प्रभारी एवं प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
एवं मुख्य रूप से कार्यक्रम युवा जागृति संगठन के महामंत्री श्री बुद्धेश्वर चौहान जी के नेतृत्व में बेहतर ढंग से संपन्न