नमस्ते कोरबा::भारत अल्मुनियम कंपनी के श्रमिक संगठन भारत एल्युमीनियम श्रमिक संघ (एचएमएस) को रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन का नोटिस, गौरतलब है की 31/10/ 2020 को एचएमएस द्वारा चुनाव को लेकर आपत्ति की गई थी, जिसमें रजिस्ट्रार द्वारा आपत्ति दर्ज की गई एवं नोटिस भी जारी किया गया था, इसके बावजूद एचएमएस के कुछ पदाधिकारियों द्वारा चुनाव कराया गया, क्योंकि आपत्ति होने के बाद भी चुनाव हुआ, जिसकी वजह से दोबारा रजिस्ट्रार द्वारा इन्हें 26/2/ 2021 को पुनः नोटिस जारी किया गया, जिसमें यह स्पष्ट रुप से लिखा गया है आपके द्वारा उचित जवाब नहीं दिया जाता, तो क्यों ना आपके द्वारा कराए गए चुनाव को रद्द कर दिया जाए, कल दिनांक को एचएमएस के पूर्व महामंत्री राकेश सोनी द्वारा बात करने पर राकेश सोनी ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रार द्वारा ऐसा कोई भी नोटिस हमारे तक नहीं पहुंचा है, जो कि उनके द्वारा झूठी जानकारी हमें दी गई, जबकि नोटिस की एक कॉपी हमें प्राप्त हुई है, अब आगे देखते हैं माननीय रजिस्ट्रार महोदय का अगला आदेश क्या होता है।एचएमएच के उपाध्यक्ष विमल सिंह ने यह जानकारी दी