Thursday, October 16, 2025

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए पत्रकारों से रूबरू

Must Read
नमस्ते कोरबा ::भाजपा प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि वित्तमंत्री ने विपरीत परिस्थितियों में केंद्रीय बजट को तैयार किया है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धन की खरीदी का आंकड़ा बताते हुए कहा कि पिछले साल जहां धान की खरीदी 73 हजार करोड़ टन थी उसे बढ़ाकर 1.73 हजार करोड़ की खरीदी की घोषणा की गई वही गेहूं 53 हजार करोड़ की तुलना में 85 हजार करोड़ तन खरीदी का प्रावधान रखा गया है प्रधान मंत्री के आत्म निर्भर भारत की कल्पना को साकार करने PLI लागू किया गया है इसके तहत जो उद्योग ज्यादा उत्पादन करेगा उसे सरकार इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करेगी स्वास्थ के क्षेत्र में 92 हजार करोड़ की तुलना में 232 हजार ख़रीद का बजट पेश किया गया है जो 137℅ अधिक है इससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री हमारी जान माल की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ जल, कृषि, परिवहन, उद्योग आदि क्षेत्रों में भारत को आर्थिक शक्ति बनाने का सुदृढ़ आधार बजट के जरिए सरकार ने दिया है। एफडीआई की सीमा को 74 प्रतिशत बढ़ाने में वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स रिर्टन भरने में छूट, स्टार्टअप की प्रक्रिया सरल बनाने सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की अस्पतालों में तैनाती की नीति में बदलाव होगा।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार विपरीत परिस्थिति में बेहतरीन बजट पेश हुआ है। इस बजट का लाभ दूरगामी होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास को ऊपर उठाने में तीन सेक्टर का योगदान होता है। पहला कृषि दूसरा ब्यापार ,उद्योग और तीसरा सर्विस इन तीनो से देश की आर्थिक तरक्की सुदृढ़ होता है। इन तीनो सेक्टर को ध्यान में रखते हुए बजट को तैयार किया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के आय को दोगुना करने के लिए 2014 से ही संकल्पित है । देश के किसान खुशहाल होंगे तो ऑटोमेटिक जीवन स्तर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए औजार के रूप में काम करेगा।इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव सिंग , पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर पूर्व अध्यक्ष पवन गर्ग , गोपाल मोदी , ज्योतिनंद दुबे सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से मांगा रामलीला-दशहरा मेला का पूरा...

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से...

More Articles Like This

- Advertisement -