Thursday, October 16, 2025

बुधवारी बाजार में चला स्वच्छता आई.ई.सी.कैम्पेन

Must Read
नमस्ते कोरबा ::स्वच्छता का जादू ’’ आई.ई.सी. कैम्पेन के तहत आज बुधवारी बाजार में स्वच्छता आई.ई.सी. कैम्पेन चलाया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने पहुंचकर साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया तथा कैम्पेन में अपनी सहभागिता दी।आज यह अभियान बुधवारी बाजार में चलाया गया तथा विशेष साफ-सफाई के कार्य किए जाने के साथ ही बुधवारी व कांशीनगर बस्ती में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का कार्य सम्पन्न कराया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इस मौके पर पहुंचकर सफाईमित्रों द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया तथा उनका आवश्यक मार्गदर्शन किया। 

उन्होने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से निकले हुए सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों व सफाईमित्रों के रिक्शे में ही कचरे को दें, सार्वजनिक स्थानों, सड़क, नाली, चौक-चौराहों आदि पर कचरा न डालें। आज इस अभियान में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, कार्यपालन अभियंता आर.के.चौबे, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत एवं डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता एच.आर.बघेल, शिल्पा राठौर सहित स्वच्छता कमाण्डों, सफाईमित्रों व वार्ड के नागरिकों ने अभियान में अपनी सहभागिता दी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से मांगा रामलीला-दशहरा मेला का पूरा...

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से...

More Articles Like This

- Advertisement -