

उन्होने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से निकले हुए सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों व सफाईमित्रों के रिक्शे में ही कचरे को दें, सार्वजनिक स्थानों, सड़क, नाली, चौक-चौराहों आदि पर कचरा न डालें। आज इस अभियान में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, कार्यपालन अभियंता आर.के.चौबे, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत एवं डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता एच.आर.बघेल, शिल्पा राठौर सहित स्वच्छता कमाण्डों, सफाईमित्रों व वार्ड के नागरिकों ने अभियान में अपनी सहभागिता दी।