नमस्ते कोरबा :: नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है,जिससे कि शहर की सुंदरता बनी रहे और यातायात भी प्रभावित ना हो लेकिन अतिक्रमण हटाने में नगर निगम के अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. आपको बताते चलें बुधवारी बाजार स्थित नगर निगम कांपलेक्स पर दुकान क्रमांक 27 और 28 के बीच में किसी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन के मध्य एक ठैला लाकर रख दिया गया था.जिसकी शिकायत कांपलेक्स दुकानदारों द्वारा नगर निगम में की गई थी लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं हुई उक्त व्यक्ति की हिम्मत इतनी बढ़ गई की वर्तमान में वहां पर उस ठेले को पक्का का बना कर स्थाई रूप से स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, दुकानदारों ने दबी जुबान पर बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत किसी व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है इसलिए नगर निगम के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे अगर नियम बन रहा है तो सभी के लिए एक समान होना चाहिए,गौरतलब है कि बुधवारी बाजार में भीड़ होने की वजह से नगर निगम के द्वारा कॉन्प्लेक्स के पीछे पार्किंग की व्यवस्था दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए की गई है,जिस में जाने के लिए आमजन इस रास्ते का प्रयोग कर रहे थे जिस पर अवैध कब्जा होने से गाड़ी पार्किंग करने वाले फिर से सड़क पर ही अपनी गाड़ी पर पार्किंग करने लगे हैं,