नमस्ते कोरबा ::जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज एक आदेश जारी कर रामपुर चौकी में पदस्थ स उ निरीक्षक माधव प्रसाद तिवारी का स्थांतरण कर पसान थाने में पदस्थ किया गया है वही कुसमुंडा में पदस्थ स.उ.निरीक्षक राजेन्द्र पांडे को हरदीबाजार चौकी में पदस्थ किया गया है आदेश में तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल जाने को कहा गया है