नमस्ते कोरबा :: कोसाबाड़ी क्षेत्र के कालोनियों में जिनमें मुख्य रुप से डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर.महाराणा प्रताप नगर.नगर निगम कॉलोनी.शिवाजी नगर.पंडित रविशंकर शुक्ल नगर.एवं कृष्णा नगर शामिल है इनमें पुलिस गश्त बढ़ाने की आवस्यकता है चूँकि उक्त जगह के kovid 19 के मरीज व उनके परिजनों द्वारा शासन के नियमों का पालन न करते हुए बेधड़क बाहर घूम कर के संक्रमण को बढ़ा रहे है कल वाल्मीकि आवास की मरीज मोनिका सारथी बाहर घूम रही थी मोहल्ले के लोगो के समझाइस के बाद उनसे लड़ने झगड़ने लगी इस तरह संक्रमण लगातार बढ़ रहा है,दिनांक 12 अप्रैल से पूरे जिले में लॉकडाउन लगा है जो आगामी 27 अप्रैल तक जारी रहेगा पुलिस की सक्रियता केवल चौक चौराहों तक ही सीमित है कॉलोनी के लोग अभी भी बेधड़क बाहर निकल रहे हैं चाहे वह मॉर्निंग वॉक के नाम से या शाम को घूमने के नाम से लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा जबकि शहर में कोरोना का संक्रमण इन्हीं रिहायशी कॉलोनियों में ज्यादा है लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं कुछ दुकानदार अपने मुनाफे के लिए इन्हें सामान देने में परहेज नहीं कर रहे हैं जिस तरीके से कोरबा जिला में कोरोना का विकराल रूप दिख रहा है संभवत यह आगे भी जारी रहेगा जिसे देखते हुए माननीय महोदय से मांग है कि पुलिस की पेट्रोलिंग इन कॉलोनियों में भी बढ़ाएं और जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा है उस पर उचित कार्यवाही करें जिससे कि कोरोना संक्रमण का दायरा कम हो सके।
पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान के द्वारा की गई पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -