
महापौर ने की निगम कार्यो की समीक्षा-
बैठक के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास कार्यो व नगर पालिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जिला खनिज न्यास मद, निगम मद, अधोसंरचना, प्रभारी मंत्री मद, सांसद मद, विधायक मद, पार्षद मद, एल्डरमेन मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा की। उन्होने निगम की विभिन्न सेवाओं यथा पेयजल, सड़क रोशनी, साफ-सफाई सहित अन्य कार्यो की भी समीक्षा की तथा विकास व निर्माण कार्या में आवश्यक गति लाने, समयसीमा में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने, नियमित रूप से साफ-सफाई कार्य करने, सफाई के दौरान उत्सर्जित अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने, एस.एल.आर.एम.सेंटरों में व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियां को दिए।