नमस्ते कोरबा:: नगर निगम कोरबा द्वारा नेकी की दीवार योजना का शुभारंभ आज वार्ड क्रमांक 28 डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर फेस टू के दुर्गा पंडाल से शुरू किया गया जिसका शुभारंभ वार्ड पार्षद प्रतिभा निखिल शर्मा के द्वारा किया गया नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस नेक कार्य पर पार्षद पति निखिल शर्मा द्वारा कहा गया कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं कार्यक्रम में वार्ड के वरिष्ठठ नागरिक श्री आरएन पांडे स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार परमहंस एवं स्वच्छता प्रभारी रामप्रसाद मिरी , आर्यन पांडे,समीर पांडेय ,अमरीश प्रधान ,किसोर राव साजिद एवं अन्य लोग शामिल हुए