NAMASTE KORBA NEWS: छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकामा में शनिवार को को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस हमले में कोबरा 206 बटालियन के पांच जवान जख़्मी हो गए. यह घटना उस वक़्त हुई जब जवान ताड़मेटला इलाके से जा रहे थ हमले की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ ने कहा, “नक्सलियों द्वारा किए इस हमले में पांच जवानों के साथ-साथ बटालियन के सेकंड इन कमांड ऑफिसर के साथ असिस्टेंट कमांडेड भी घायक हुए हैं.
More Articles Like This
- Advertisement -