Wednesday, October 15, 2025

दो बूंद जिंदगी की कोरबा जिला में चल रहा है पल्स पोलियो अभियान

Must Read

नमस्ते कोरबा :विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कोरबा जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से शुरू होगा। तीन दिवसीय इस अभियान में जिले के पांच साल तक के एक लाख 72 हजार 900 छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी

अभियान में पहले दिन 31 जनवरी को बूथ स्तर पर पांच वर्ष तक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। दूसरे दिन एक फरवरी तथा तीसरे दिन दो फरवरी को पहले दिन दवा पीने से छुट गए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी
शहरी क्षेत्र में 55 हजार 998 बच्चे इस अभियान के दौरान पोलियो की खुराक पिएंगे। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए जिले में एक हजार 591 बूथ बनाये गये हैं। कोरबा विकासखण्ड में 354, कटघोरा विकासखण्ड में 208, करतला मे 200, पाली में 249, पोड़ी-उपरोड़ा में 267 और शहरी क्षेत्रों में 313 बूथ बनाये गये हैं।
सभी अपने बच्चों को पोलियो से बचाने जरूर पिलाएं दवाई: कलेक्टर श्रीमती कौशल की अपील – पल्स पोेलियो अभियान के पहले कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के सभी निवासियों से अपने शुन्य से पांच वर्ष तक बच्चों को 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक जरूर से पिलाने की अपील की है।
श्रीमती कौशल ने कहा है कि पोलियो को देश-राज्य और जिले से मिटाना है और इसके लिए पालकों तथा जिले के निवासियों की सहभागिता सबसे जरूरी है। पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए और अपने बच्चों को स्वस्थ-तंदरूस्त और बलवान बनाने के लिए शासन-प्रशासन के इस अभियान में सहयोग कर अपनी भागीदारी सभी जिम्मेदार नागरिकों को निभानी चाहिए। इससे ही हम पोलियो जैसी बीमारी को खत्म कर पाएंगे।
शहर के विभिन्न भागों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा एवं वार्ड पार्षदों के सहयोग से पोलियो अभियान सुचारू रूप से चालू है जिनमें 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है आप सभी से निवेदन है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को आज के पोलिंग बूथ पर दवाई अवश्य दिलवाए
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी से रहवासी और मरीज परेशान,डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मंजूर

मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सीवरेज के गंदे पानी से रहवासी और मरीज परेशान,डीएमएफ फंड से 1.93 करोड़ का नया...

More Articles Like This

- Advertisement -