Wednesday, July 30, 2025

दो नए धान उपार्जन केंद्रों का शुभारंभ किया राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने

Must Read
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा कोरबा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमेंधा एवं दादरखुर्द में नवीन धान उपार्जन केन्द्र स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन दो नवीन धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ दिनांक 1 दिसम्बर 2020 दिन मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों हुआ सुमेंधा केन्द्र का शुभारंभ प्रातः 11 बजे एवं दादरखुर्द केन्द्र का शुभारंभ 1 बजे संपन्न हुआ
सुमेंधा केन्द्र में लाटा, अगारखार, केन्दईखार, सुमेंधा, सलियाभाठा, नागीनभाठा, कुमगरी, सेमीपाली के कुल 8 गांवो के कृषको को सुविधा मिलेगी वही दादरखुर्द केन्द्र में दादरखुर्द, खरमोरा, ढेलवाडीह, बरबसपुर, झगरहा, नकटीखार, गोढ़ी, पंडरीपानी, करूमौहा, बुंदेली, डुमरडीह एवं मुसलीडीह सहित कुल 13 गांवो के कृषको को सुविधा मिलेगी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के किसानो को हर संभव सुविधा व लाभ देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इन दो नवीन केन्द्र की स्थापना इसी का परिणाम स्वरूप आपके सामने है। इन दोनो केन्द्रो में शामिल गांवो के कृषको को पहले 20 से 25 कि.मी. की दूरी तय करने होते थे लेकिन अब उनके गांव में या गांव के पास धान खरीदी केन्द्र की स्थापना से किसानों को 0 से अधिकतम 10 कि.मी. दूरी तय करने होगें।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -