Friday, October 17, 2025

देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले शहीदों की प्रतिमाओं को हे सम्मान की दरकार

Must Read
सरस्वती शिशु मंदिर के सामने स्थापित गांधी जी की प्रतिमा कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है जिसको 6 महीना पहले हमने अपने चैनल के माध्यम से नगर निगम आयुक्त के ध्यान में लाया था और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि गांधी जी की प्रतिमा को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा परंतु आज पर्यंत प्रतिमा वैसे ही है, और पूरे परिसर में गंदगी का आलम है

नमस्ते कोरबा :- शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाएं जिले के सम्मान का प्रतीक हैं। हर चौक-चौराहों में किसी न किसी महापुरुष की प्रतिमा लगी है, हम सभी को उनके कार्यों और बलिदानों को याद कराती हैं। महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा को देखकर गौरवान्वित होने की बजाय शर्मिंदगी महसूस होती है। शायद अपने प्रतिमाओं की दशा को देखकर समाज और देश की खातिर अपना सब कुछ समर्पित करने वाले, महापुरुषों की आत्मा भी यह सोचने को मजबूर हो जाए कि, आखिर उन लोगों ने किस समाज-व्यवस्था की कल्पना को जेहन में रखकर लड़ाई लड़ी थी,

निहारिका नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक विभिन्न पार्टियों का धरना प्रदर्शन करने का प्रमुख स्थल बना हुआ है परंतु किसी भी पार्टी द्वारा इन स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए योद्धाओं की प्रतिमाओं की सुध नहीं होती

हर साल नगर निगम के बजट में शहर की संपत्तियों के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये आबनटित किए जाते हैं, बावजूद इसके जिले के चौक-चौराहों पर स्थापित मूर्तियों की दशा बेहाल है,समय रहते देखरेख और सुरक्षा नहीं की गई तो, आने वाले दिनों में शहर में स्थापित प्रतिमाएं पूरी तरह से जर्जर और खंडित हो सकती हैं।इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यह शहर की संस्कृति को भी दर्शाता है। इसकी सुरक्षा की जितनी जिम्मेदारी प्रशासन और निगम की है, उतनी ही शहरवासियों की भी है।शहर को सुंदर बनाने और संस्कृति से लोगो को जोड़ने के लिए प्रशासन और नगर निगम के द्वारा, शहर और प्रमुख वार्डों में महापुरुषों और देश की आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले शहीदों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं,ताकि लोग उनके बारे में जान सकें,प्रेरणा ले सकें,परंतु देखरेख के अभाव और साफ सफाई नहीं करने से मूर्ति खराब हो रही है।

अप्पू गार्डन के सामने बनी मूर्तियों के पास बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई है, और यहां रात के समय असामाजिक तत्वों का जमाना भी लगा रहता है पूरे परिसर में शराब की बोतलें और खाली डिस्पोजल के गिलास दिखाई पड़ रही है
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -