Thursday, January 22, 2026

*तुलसी नगर स्थित ब्रह्ममाकुमारी द्वारा* *निर्मित ऊर्जा पार्क मे विश्व मंगल अध्यात्मिक मेला का शुभारम्भ किया गया!*

Must Read
नमस्ते कोरबा ::प्रत्येक मनुष्य के अंतर्मन में यह कामना होती है कि वह अपने जीवन में अधिकतम खुशियां बटोर ले प्रार्थना से पूजा तक और व्यवसाय से व्यवहार तक उसके द्वारा जितने भी कार्य किए जाते हैं वे सभी जीवन में सुख और खुशियां उपलब्ध करने से ही संबंधित होते हैं मन को परमात्मा से जोड़कर कैसे जीवन में खुशी की अनुभूति करें जीवन को व्यसन मुक्त कैसे बनाएं सबका मंगल कैसे हो इन सभी बातों को समझने एवं अनुभव करने हेतु इस मेले का आयोजन किया गया है इस मेले में भारत के प्रसिद्ध तकनीकी कलाकारों द्वारा निर्मित सुंदर सुसज्जित कलात्मक मूर्तियां मनमोहक चलित मॉडल्स एवं शिक्षाप्रद चित्रों के माध्यम से मानव जीवन के दर्शनिक आध्यात्मिक और विश्व परिवर्तन के तथ्यों को वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें स्वचालित मॉडलों द्वारा विराट सृष्टि चक्र, भारत माता दर्शन, स्वर्णिम भारत दर्शन, आध्यात्मिक चित्र स्टॉल, नशा मुक्ति स्टॉल, संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदर्शनी, गहन शांति अनुभूति कक्ष इस आयोजन के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के लिए परिचर्चा का आयोजन भी होगा

वाहन रैली के माध्यम से शहर वासियों को सन्देश पहुँचाने, इसका शुभारम्भ महापौर राजकिशोर प्रसाद जी के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया, उसके पश्चात् 40फिट ऊँची चैतन्या झांकी का शुभारम्भ रामपुर विधायक श्री ननकी राम कवर जी एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद जी सभापति श्री श्याम सुन्दर सोनी जी , ब्रह्ममा कुमारी कोरबा कि संचालिका बीके रुकमणी जी कि गरिमामय उपस्थिति मे कि गई, इस अवसर पर बी के बिन्दु बहन जी , चिकत्सक डॉ . देव नाथ जी, एल्डरमेन एस.मूर्ति, अधिवक्ता शेखर राज सहित संस्था के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक गण बड़ी तादात मे उपस्थिति रहे !
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए

टेंडर से पहले जल उठीं LED रोप लाइटें: नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -