
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- मरवाही थाना के ग्राम दरमोहली- निमधा में पुलिस के द्वारा जुआ फड़ पर छापा मारा गया। जिसमें जुआरियों के पास से 32 हजार 050 रुपए की नगद राशि पुलिस ने जब्त कर 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। जिसमें गौरेला पेंड्रा जिले व मध्यप्रदेश के नामीगिरामी जुआरी इस जुआ फड़ से पकड़े गए हैं।
जानकारी के अनुसार मरवाही थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ फड़ संचालित होने की जानकारी पुलिस को मिली, लेकिन शातिर जुआरियों द्वारा हर रोज स्थान बदल बदलकर जुआ फड़ जमाने की वजह से पुलिस के हत्थे नहीं लग पा रहे थे। मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह द्वारा जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था । रात में मुखबिर से दरमोहली- निमधा के जंगल अंदर जुआ फड़ जमने की सूचना मिली थी । उक्त सूचना से थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही नरेन्द्र सिंह एवं स्टाफ व रक्षित केंद्र की टीम बना कर मौके पर रेड किया गया।
पुलिस ने घेर कर जुआ खेल रहे 1.जिलाजीत पिता बब्बू कुर्मी निवासी भट्टा टोला गौरेला, 2.केशव साहू पिता तेजाराम साहू बिलासपुर तिलक नगर,3.वंश गोपाल पिता धनीराम राठौर निवासी धनगंवा जैतहरी,4.मुकेश कुमार पनिका पिता गणेश प्रसाद निवासी वेंकटनगर,5.साबिर अली पिता जलील अली गुरुकुल,6.मनोज कुमार यादव पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद यादव गिरवर,7.वंश लाल चक्रधारी पिता लल्लू चक्रधारी गोरखपुर,8.प्रकाश साहू पिता दुलार साहू बचरवार,9.दिनेश गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता जैतहरी,10.नंदू राठौर पिता केशव राठौर निवासी गिरवर,11.मोहम्मद जुबेर पिता स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस सरस्वती नगर गौरेला,12.विक्रम राठौर पिता गेंद राम राठौर निवासी गिरवर सहित 12 जुआरी पकड़ लिए। जिनके पास से 35 हजार 050 रुपए व 12 मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं। जुआ एक्ट में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जुआं फड़ के पास से जप्त किये गए वाहनों के मालिकों के सम्बंध RTO से जानकारी ली जा जाकर वाहनों की उपस्थिति बावत वाहन मालिकों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक डालू राम मराबी, इंद्रपाल आर्मो, नारद जगत, संतोष परस्ते एवं रक्षित केंद्र से प्रधान पवन सिंह, आरक्षक अनिल तिवारी, जगदेव मरावी आदि की मुख्य भूमिका रही।
संवाददाता :- सुमित जालान